Contenido - ContentsFotos de Rohan Shanti ShuklaRohan Shanti Shukla Jai Jai Sri Radhey.....02 de agosto खोजो कि 'वो' मिल जाए बरसों बिछड़ा दिल खिल जाए खोजो आज समंदर को प्यासा साहिल ही मिल जाए खोजो, भरी दुपहरी में फिर कोई हमदम मिल जाए खोजो कि कोई चंचल चितवन तीर निशाना कर जाए खोजो कि कोई शाम सलोनी गम़ का फसाना बन जाए खोजो कि कोई रात अधूरी आँख की चितवन बन जाए.......... Añadida ayer निगाहों में कोई इशारा नहीं है ये कैसा है दरिया, किनारा नहीं है। हमारी निगाहों में चिनगारियाँ हैं कोई आसमाँ पर सितारा नहीं है। मैं जाऊँ तो कैसे, बुलाने पे उसके बस आवाज़ दी है, पुकारा नहीं है। वो पत्थर न पिघले, जो पाँव न फिसले उन्हें वादियों का सहारा नहीं है। ये सारा गुलिस्ताँ हमारा है लेकिन कोई फूल इसमें हमारा नहीं है। ये दुनिया पुरानी-सी होने लगी है अभी चार दिन भी गुज़ारा नहीं है। निगाहों की शम्मे जलाए हुए हैं अँधेरे में उनका गुज़ारा नहीं है।........ सोच रहा- ओह कृष्णा तुम पर ही रच दूँ मैं कोई नवगीत! शब्द-शब्द में यौवन भर दूँ, पंक्ति-पंक्ति में प्रीत! हर पद में मुस्कान तुम्हारी ज्यों मिश्री-नवनीत! सोच रहा- ओह कृष्णा मैं ही मात्र सुन सकूँ उसका मधुर-मधुर संगीत! जिसके हर सुर में तुम ही हो ओ मेरे मनमीत! सोच रहा- ओह कृष्णा जो भी राग सजा हो उसमें, हो उसमें नवरीत! जिसके गुंजन में गुंजित हो हर पल मन की जीत! सोच रहा- ओह कृष्णा तुम पर ही रच दूँ मैं कोई नवगीत!..... हाथ लिए हाथो मैं डूब गए बातों मैं शाम ने लिखा आकर प्यार बही खतों मैं.... पथरीली धरती मैं बीज कही सोए थे आवारा बदल के नैना कभी रोये थे कितने पोधे उग आये अल्हर बरसातों मैं शाम ने लिखा आकर प्यार बही खतों मैं.... आईने की आँखों मैं राज़ नए बसते है मौसम के गालों पर शोख रंग हस्ते है चित्वाने हुई चंचल चार मुलाकातों मैं शाम ने लिखा आकर प्यार बही खतों मैं.... दूर दूर रह कर भी दूर नहीं है कोई बोलती रही पायलें रात भर नहीं सोई चाँद से हुई अनबन चाँद वाली रातों मैं शाम ने लिखा आकर प्यार बही खतों मैं.... क्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है। कभी हँसाती तो कभी रुलाती है। तनहाई में चुपके से आकर अक्सर सताती है। मुझे अब भी तेरी याद आती है वो तेरा मुसकुराना अपनी पलकों से बताना, तेरी हर एक अदा मुझको कितना लुभाती है। पर क्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है। मुझे लगता था शायद तुमको मेरी याद आती थी। पर मैं सच बताऊँ तुमको मुझे अब भी तेरी याद आती है तेरी याद मेरे दिल को बड़ा तडपती है पर क्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है। माना हमने की आप भुला चुके हो हमें तो फिर अब क्यों रुलाते हों नहीं रह सकते हो आप पास हमारे, तो अपनी यादें क्यों छोड़ जाते हो। दिल मेर मरहम लगाने तुम कभी न आते हो। प रक्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है। तेरी ये यादें दिलबर हमको, हर वक्त रुलाती है। कभी हवा का झोंका बनकर, कभी बारिश की बूंदें बनकर, दिल में समाती है। पर क्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है। पर क्या करूँ, मुझे अब भी तेरी याद आती है।........... @ ISKON Temple, Vrindavan Añadida el 29 de abril me and Punish. Biography of Sri Sri Tribhanga Das BabajiTribhanga Das, born at Kirtipur a nearby village, was a devotee since his boyhood. His mother was Garabini, father Chhabilal. In his boy hood on the order of his father he used to carry puffed rice to the fields for laborers, along with it he used to carry a TULASI tree on a tut too. After performing NAAM Sankirtan on the fields and watering the TULSI tree he would then have his breakfast here with puffed rice. Such was his devotion.
Radharaman Deva left for heavenly abode in the Bengali year 1312. A grief stricken Tribhanga Das lost interest in his work. But his master rebuked him in his dream and asked him to offer his service at the BIRTHPLACE of NITYANANDA, which will satisfy the departed soul of the master. Tribhanga Das traveled to various places to glorify the holy place that had been almost forgotten so long. He initiated the religious services that were carried out by the Ashram. The seva also improved. In the Bengali year 1351, on the full moon of Magh, Tribhanga Das breathed his last. The life's devotion to NITYANANDA became complete. The full moon (i.e. PURNACHANDRA) of the RADH was permanently eclipsed. Then the custody of the ashram passed on to Sri Bidhubhusanji, a close associate of Tribhanga Das. On the left side of Biswaruptala there is 'Guru Griha', the tomb of SRIMAT TRIBHANGA DAS BABA, where HIS mortal remains lay buried. A memorial of Tribhanga Das has been built known as 'Guru Griha'. Behind Sasthitala there are situated all the tombs, right from Raghav Pandit upto Haridasji, immediate predecessor of Tribhanga Das. Photo GalleryClick on the photo below to view the Photo Gallery
Fuentes - FontsSOUV2P.TTF - 57 KB SOUV2I.TTF - 59 KB SOUV2B.TTF - 56 KB bai_____.ttf - 46 KBbabi____.ttf - 47 KB bab_____.ttf - 45 KB SOUV2T.TTF - 56 KB inbenr11.ttf - 64 KB inbeno11.ttf - 12 KB inbeni11.ttf - 12 KB inbenb11.ttf - 66 KB balaram_.ttf - 45 KB indevr20.ttf - 53 KB Disculpen las Molestias
|
No hay comentarios:
Publicar un comentario